Jagannath Rath Yatra 2023: जगन्नाथ रथ यात्रा की लकड़ियां सोने की कुल्हाड़ी से काटते है क्या |Boldsky

2023-06-19 202

Jagannath Rath Yatra 2023: भगवान जगन्नाथ के रथ में इस्तेमाल होने वाली लकड़ियों को काटने के लिए सोने की कुल्हाड़ी का प्रयोग किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसे कब और कैसे प्रयोग किया जाता है.भगवान जगन्नाथ के रथ बनाने के लिए नीम और हांसी पेड़ों की लकड़ियों का प्रयोग किया जाता है. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के एक-एक रथ बनाए जाते हैं. इस तरह से कुल 3 रथ बनाए जाते हैं. तीनों रथों के निर्माण में लिए लगभग 884 पेड़ों के 12-12 फीट के तने भी लगते हैं. इससे रथ के खंभे बनाए जाते हैं. जगन्नाथ रथ यात्रा 2023: जगन्नाथ रथ यात्रा की लकड़ियां सोने की कुल्हाड़ी से काटते है क्या ?

#JagannathRathYatra2023
~HT.97~PR.111~ED.117~

Videos similaires